Woman dies in private hospital in Lucknow Family alleges negligence

अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ में आलमबाग के निजी अस्पताल एंड आईवीएफ सेंटर के डॉक्टरों पर महिला के गर्भाशय के ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है। ऑपरेशन बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

Trending Videos

पति ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व डीएम को पत्र भेजा है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, मामले की शिकायत मिली है। कमेटी गठित कर दी गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज होने बाद आगे की कार्रवाई होगी।

कृष्णानगर के रहने वाले विजय सिंह की पत्नी सुमन देवी का इलाज आलमबाग के निजी अस्पताल एंड आईवीएफ सेंटर में डॉ. गीता की देखरेख में चल रहा था। जांच में गर्भाशय में ट्यूमर मिला। 10 अक्तूबर को महिला को डॉ. गीता के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 11 को डॉक्टरों ने पति को दोबारा ऑपरेशन कराने की जानकारी दी।

यहां तबीयत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में लाया गया। डॉक्टरों ने किडनी में समस्या की बात कही। 12 अक्तूबर की दोपहर मरीज को डायलिसिस यूनिट में शिफ्ट किया गया। एक घंटे बाद फिर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। आरोप है कि देर शाम अस्पताल प्रशासन ने दबाव बनाकर मरीज को जबरन दुबग्गा के चरक अस्पताल रेफर कर दिया। यहां वेंटिलेटर पर रखा गया। यहां डॉक्टरों ने मरीज को पीजीआई ले जाने की सलाह दी, लेकिन उसकी मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *