लखनऊ में शनिवार को निजी फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी आराधना मिश्रा (26) गोमती नदी में गिर गईं। डूबने से उनकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। वह मूल रूप से बहराइच के रंजीतपुर की रहने वाली थीं। घटना गौतमपल्ली थाना क्षेत्र की है। 

Trending Videos

मृतका के भाई दीपक के मुताबिक, आराधना चिनहट के कमता में रूममेट अनु के साथ रहती थीं। वह निजी फाइनेंस कंपनी में काम करती थीं। उन्हें मिर्गी के दौरे आते थे। रूममेट ने बताया कि सुबह सात बजे आराधना कैब बुक कर रिवर फ्रंट गई थीं। वह गोमती किनारे खड़ी होकर नीचे देख रही थीं। तभी अचानक वह नदी में गिर गईं। गोताखोरों ने आराधना को बाहर निकाला, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उनके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी।

गिरने से पहले लगाया था व्हाट्सएप स्टेटस

अनु के मुताबिक आराधना ने रिवर फ्रंट के पास टहलने का स्टेटस भी लगाया था। इसमें उन्होंने लवली मॉर्निंग लिखा था। परिवार में पिता बृजराज मिश्र, मां और एक और भाई हर्षित है। दीपक ने बताया कि बहन की रिश्ते की बात चल रही थी।

गोमती में उतराता मिला लापता वृद्ध का शव

इसके अलावा वजीरगंज में शनिवार सुबह डालीगंज पुल के पास गोमती में इंदिरानगर-बी ब्लॉक निवासी वृद्ध बलवीर सिंह (86) का शव उतराता मिला। मामले की जानकारी होने पर कुलदीप ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त पिता के रूप में की। कुलदीप ने बताया कि 12 अप्रैल को पिता लापता हुए थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पिता बीमार रहते थे। मां की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *