आटा (उरई)। डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई। डंपर का पहिया ऊपर से निकल जाने से उसकी मौत हो गई। वह पति के साथ अपनी मां की त्रियोदशी में शामिल होने के लिए मायके जा रही थी। घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया। इधर, महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर रोड जाम कर दिया।
आटा थाना क्षेत्र के परासन के मजरा भड़राडेरा निवासी रामदीन पत्नी रामरती (50) के साथ मंगलवार को हमीरपुर जिले के जमोड़ी गांव में स्थित सास की त्रियोदशी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक झबरा मोड़ के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठी रामरती उछलकर सड़क पर गिर गई। डंपर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया।
सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब पांच घंटे तक चले इस जाम में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। परिजन उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और समझाने के बाद जाम हटवाया। महिला के दो बेटे हैं। उसकी मौत से गांव में मातम पसरा है।