माधौगढ़। ऊमरी में मंगलवार को चलती बाइक से महिला सड़क पर गिर गई। इसी दौरान बस का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। इससे उसकी मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के मिहोनी निवासी धर्मेंद्र शाक्यवार (24) सोमवार को पत्नी पूनम शाक्यवार (22) के साथ मध्य प्रदेश के भिंड दवा लेने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मध्य प्रदेश के ऊमरी पहुंची थी कि प्राइवेट बस को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे पीछे बैठी पूनम सड़क पर गिर गई। बस का पहिया उसके सिर से निकल जाने से उसकी मौत हो गई। चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार की दोपहर जब महिला का शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। उसकी मौत से ससुर लालता प्रसाद,सास गुडडी,देवर पवन का रो रोकर बुरा हाल है।
