loader


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी पति की हत्या प्रेमी और उसके दोस्त से करा दी। महिला की पति दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, साथ ही वह उसके शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। 

हत्याकांड को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया। हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी के दोस्त की तलाश जारी है।




Trending Videos

Woman got her lover and his friend to kill her husband When husband could not fulfill her desires In Unnao

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घर से पांच किमी दूर ई-रिक्शा चालक की हत्या

जानकारी के अनुसार, गंगाघाट कोतवाली के मोहल्ला अखलाक नगर निवासी ई-रिक्शा चालक इमरान उर्फ काले की छह जुलाई की घर से पांच किमी दूर अचलगंज थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। सात जुलाई को अचलगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे नाले की पुलिया पर लोगों ने खून फैला देखा तो शक हुआ। पुलिस ने जांच की तो सिल्ट भरे नाले में शव मिला था।


Woman got her lover and his friend to kill her husband When husband could not fulfill her desires In Unnao

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कॉल डिटेल से हत्याकांड का पर्दाफाश

मृतक और उसकी पत्नी शीबा के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई तो एक के बाद एक परतें खुलने लगीं। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि मृतक इमरान के मोहल्ले से पता चला कि छह जुलाई की रात नौ बजे तुरकिया बदरका निवासी फरमान उर्फ चुन्ना अपने मोहल्ले के साथी रफीक के साथ इमरान को अपनी बाइक से कर्मी बिजलामऊ की ओर जाते देखा गया था। 


Woman got her lover and his friend to kill her husband When husband could not fulfill her desires In Unnao

नाले में शव की तलाश करते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तीन साल पहले शीबा ने इमरान से की थी दूसरी शादी

मृतक के बड़े भाई सलमान ने पूछताछ के दौरान बहू शीबा पर शक जताया तो पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की। पता चला कि शीबा पहले से शादीशुदा थी। तीन साल पहले शीबा ने इमरान से दूसरी शादी की थी, दोनों के एक बेटी है। भाई ने 18 जून को सऊदी अरब से लौटे फरमान के शीबा के घर आने-जाने की जानकारी भी दी।

 


Woman got her lover and his friend to kill her husband When husband could not fulfill her desires In Unnao

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


प्रेमी से रोज घंटों बात करती थी शीबा

पुलिस ने शीबा से पूछताछ शुरू की तो वह पहले गुमराह करने का प्रयास करती रही। बाद में सर्विलांस की मदद से जब शीबा और फरमान के बीच रोज घंटों बातचीत की पुष्टि हुई तो पुलिस ने फरमान को उठाया और पूछताछ में घटना की सच्चाई सामने आ गई। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *