आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला से छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पति शिकायत करने पहुंचा तो उसकी पिटाई लगा दी। कोर्ट के आदेश पर एत्माद्दौला पुलिस ने केस दर्ज किया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही थी। घटना 18 मार्च की रात 10:30 बजे की है। आरोप तेजपाल व उसके परिजन प्रेम सिंह, संगीता, अरुण और पिंकी पर है।
ये भी पढ़ें – अय्याश प्रोफेसर: पीएचडी की छात्रा का किया यौन शोषण, इसलिए चुप रही वो…फिर जो किया टूट गया सब्र
फोटो वायरल करने की धमकी देकर बाइक पर बैठाया
आगरा के लोहामंडी क्षेत्र की युवती को युवक ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बाइक पर बैठा लिया। बात न मानने पर बिचपुरी के पास चलती गाड़ी से गिरा दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें – UP: पति से रिश्ता तोड़ दे, सोने से तौल दूंगा…शोहदे ने दिया ऐसा ऑफर, विवाहिता के उड़े होश
पीड़िता ने दर्ज केस में पुलिस को बताया कि 4 साल पहले भरतपुर निवासी गौरव से उनकी दोस्ती हुई थी। इस बीच आरोपी ने साथ में फोटो खींच लिए। बाद में आरोपी के धोखा देने पर रिश्ता तोड़ दिया। 17 अक्तूबर की दोपहर 1:30 बजे वह डिवीजन चौकी थाना जगदीशपुरा के पास गई थी। वहां आरोपी गौरव और उसका साथी रवि आ गए। फोटो वायरल करने की धमकी देकर बाइक पर बैठा लिया। दोनों उसे जयपुर ले जाने लगे। विरोध करने पर बिचपुरी के पास चलती बाइक से गिरा दिया। वह घायल होकर बेहोश हो गई, होश आने पर घर पहुंची।