Woman injured in debris dies after five days


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। कोतवाली के सैंयर गेट बाहर मस्जिद के पास मलबा गिराए जाते समय दीवार की चपेट में आकर घायल महिला ने पांच दिन बाद दम तोड़ दिया। पति का अभी उपचार चल रहा है।

थाना समथर के बहादुरपुर गांव की रहने वाली वंदना (35) पति नरेंद्र बरार के साथ शिवाजी नगर में किराया का कमरा लेकर रहती थी। वंदना और नरेंद्र मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते थे। 9 मई को वह दोनों सैंयर गेट बाहर मस्जिद के पास मलबा हटाने का काम कर रहे थे। अचानक दीवार उन दोनों पर गिर पड़ी। हादसे में दोनों घायल हो गए। खासी मशक्कत कर दोनों बाहर निकाले जा सके थे। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बुधवार को वंदना की मौत हो गई। वंदना के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *