राजधानी में एक महिला, दूसरी महिला के साथ ही इश्क में इस कदर अंधी हुई कि उस सही गलत का अंदाजा ही न रहा। उसने बदला लेने के लिए अपराध का रास्ता चुना। हालांकि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई।

{“_id”:”673c1253ab12934a3f0da427″,”slug”:”woman-kidnapped-friend-daughter-in-lucknow-who-angry-breaking-her-homosexual-relationship-police-arrested-2024-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: एक महिला के इश्क में इस कदर अंधी हुई दूसरी महिला, मना किया तो कर दिया ऐसा कांड…. नहीं होगा यकीन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
समलैंगिक रिलेशन (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के लखनऊ में समलैंगिक रिश्ता तोड़कर युवक से शादी करने से नाराज महिला ने दोस्त की बेटी का अपहरण किया था। पारा पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बच्ची भी बरामद कर ली गई है।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पांच सालों से वह बच्ची की मां के साथ रह रही थी। दोनों में समलैंगिक रिश्ते थे। शनिवार को उसकी पार्टनर ने एक युवक से शादी कर ली थी। इस कारण वह नाराज हो गई थी।
बदला लेने के लिए उसकी बच्ची का अपहरण करने की साजिश रची थी। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे बच्ची घर के पास बनी दुकान से दालमोठ लेने गई थी। रास्ते में उसने बच्ची का अपहरण कर लिया था। उससे भीख मंगवाना चाहती थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।