संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 19 Nov 2024 11:35 PM IST

loader

Woman killed and body thrown in forest



कासगंज। ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव मारूहपुर के समीप जंगल में अज्ञात महिला की हत्या का शव फेंक दिया। चेहरे पर धारदार हथियार के निशान हैं। दोपहर शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सक्ष्य संकलित किए।

क्षेत्र के गांव मारूहपुर में रेलवे लाइन के पास जंगल में मंगलवार की दोपहर महिला का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। किसी ने फोन कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के बारे में लोगों से पूछताछ की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई। महिला के गले व चेहरे पर धारदार हथियार के निशान थे। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। उसने लाल रंग का सूट पहने हुए है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि मारूहपुर के समीप अज्ञात महिला का शव दोपहर में मिला है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *