Woman murder and husband injured in Badaun miscreants attacked on couple in morning

महिला की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के उझानी में दिल्ली से घर लौट रहे दंपती पर बदमाशों ने हमला कर मोबाइल व 40 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई जबकि पति बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग निकला। वह भी घायल हुआ है। 

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी सरताज पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। वह दिल्ली से घर आ रहे थे।  मंगलवार सुबह करीब चार बजे उझानी बस से उतरे और पैदल ही कच्चे रास्ते से गांव को चल दिए। जैसे ही दंपती राजनगर कॉलोनी के पास पहुंचे वहां चार बदमाश मिल गए। 

लूटपाट के साथ ही महिला की बदमाशों ने गला रेतकर सरेराह हत्या कर दी। जबकि उसका पति हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल एसएसपी डॊ. ब्रजेश सिंह समेत पुलिस मौके पर मौजूद है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। 

सनसनीखेज वारदात उझानी कोतवाली इलाके की राजनगर कालोनी में हुई। इसी इलाके के मानकपुर गांव निवासी निदा (25) अपने पति सरताज के साथ दिल्ली से लौटी थी। सरताज दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता है। बस से उतरकर दोनों पैदल अपने घर जा रहे थे लेकिन कालोनी के बाहरी तरफ चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *