Woman shot dead in Bareilly Bike riding miscreants seen in CCTV footage

Woman shot dead
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बारादरी थाना इलाके के संजय नगर में शनिवार रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दोनों हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

रुपवती (45) पत्नी प्रेमशंकर संजय नगर में कुंवर बैंकट हाल के पास नॉनवेज का ठेला लगाती थीं। रात करीब 12 बजे वह ठेला बंद कर पास में ही स्थित घर जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आए। 

बताते हैं कि इनमें से पीछे बैठे शख्स ने तमंचा निकालकर उन्हें पीठ में गोली मार दी। रुपवती चिल्लाकर गिर पड़ी, उधर आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। 

इन्हीं में से किसी परिचित ने रुपवती के घर वालों को सूचना दी। परिवार के लोग रुपवती को एक निजी अस्पताल में ले गए वहां भर्ती नहीं किया गया। यहां से यह लोग जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने रूपवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *