Woman sitting on strike with damaged statue in Aligarh Collectorate

क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर धरने पर बैठी महिला
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के घनश्यामपुरी में 9 जून देर रात एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर दी गई। इसके विरोध में एक महिला 10 जून को कलेक्ट्रेट में पहुंच गई और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इधर, धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों के पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई। किसी तरह पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। घटनाक्रम के अनुसार थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की घनश्यामपुरी में गुरुद्वारा रोड पर मक्खनलाल धर्मशाला में 100 वर्ष से अधिक पुराना धार्मिक स्थल है। इसमें लगी मूर्ति को किसी ने खंडित कर दिया। 10 जून सुबह एक महिला श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंची तो उसने मूर्ति को खंडित देखकर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। 

श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। मंदिर के कार्यकर्ता शिवम शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में ठाकुर रामचंद जी महाराज मंदिर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष चित्रा चौहान ने भी छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें बिल्डर व उसके साथियों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इसके चलते ही मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई है। इस बीच दोपहर के वक्त चित्रा चौहान क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। इसी बीच वहां भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट एवं भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारी आ गए। महिला को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। 

मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया, जबकि महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर धरने से उठा लिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी के अनुसार धार्मिक स्थल में क्षतिग्रस्त मूर्ति बदलवाकर नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *