लखीमपुर खीरी के थाना पलिया क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के निकट पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे 20 लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपी से भारतीय और नेपाली मुद्रा और लाखों रुपये के आभूषण भी मिले हैं।
भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पिछले तीन-चार दिन से पुलिस और एसएसबी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसमें रविवार को गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। अब सोमवार को पलिया क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- Budaun News: शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, रात में अचानक बिगड़ी तबीयत… और थम गईं सांसें
चार लाख रुपये जेवर भी बरामद
गिरफ्तार महिला से 450 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर, कीमत लगभग 20 लाख रुपये), 90,633 रुपये भारतीय मुद्रा, 1,32,900 रुपये नेपाली मुद्रा, चार मोबाइल फोन और करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। आरोपी महिला नाम कैलाश कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी मोहल्ला रंगरेजान प्रथम कस्बा व थाना पलिया, स्थायी पता ग्राम मजरा पूरब थाना पढुआ बताया गया है।
सीओ पलिया यादुवेंद्र यादव ने बताया कि इस प्रकरण में थाना पलिया में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी मे जेल जा चुकी है।