ट्राइकोफैगिया ऐसी मानसिक बीमारी है, जिसमें मरीज खुद के ही बाल नोंचकर खाता है। ऐसी ही बीमारी से ग्रसित यमुनापार की 62 साल की महिला के 50 साल से बाल खाने से पेट में गुच्छा बन गया। इससे आंतों में रुकावट होने लगी। हालत गंभीर होने पर साकेत कॉलोनी स्थित नवदीप हॉस्पिटल में इसका ऑपरेशन कर 760 ग्राम बाल निकाले हैं।
