woman travelling from Delhi to Bihar gave birth to a son in the train

नवजात शिशु को जन्म देने के बाद अस्पताल ले जाती आरपीएफ की महिला जवान
– फोटो : संवाद

विस्तार


नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में दिल्ली से बिहार तक सफर कर रही एक प्रसूता ने 1 जनवरी को ट्रेन में ही बेटे को जन्म दे दिया। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पर आने पर प्रसूता व नवजात को उतार लिया गया। फिर एंबुलेंस की मदद से महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में 32 वर्षीय हमीदा निवासी ए- 14 विकास विहार भारत कॉन्वेंट स्कूल पश्चिम दिल्ली अपने पति बुप्पी मियां के साथ आनंद विहार से बिहार तक यात्रा कर रहीं थीं। पंडित मोहनलाल गाैतम महिला जिला अस्पताल में महिला कांस्टेबल मोनिका यादव व सिंपल राजपूत की देखरेख में भर्ती कराया गया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *