woman who fell from the fifth floor of the apartment was identified

मृतका शहनाज खान
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र के मेडिकल रोड के एक अपार्टमेंट के पांचवें माले से गिरकर मृत महिला की 15 फरवरी को पहचान हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

 

13 फरवरी शाम को एक महिला मेडिकल रोड के एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई थी। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया। 15 फरवरी को महिला की पहचान सिंचाई विभाग कॉलोनी निवासी शहनाज खान पत्नी अस्मत शेरवानी के रूप में हुई। 

मायके पक्ष ने बताया कि महिला दो बच्चों की मां है। पति सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह 13 फरवरी शाम वह घूमने निकली थी। तभी से गायब थी। महिला की बहन शमीम अख्तर ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि सीसीटीवी से उजागर हुआ है कि वह अकेले जा रही थी। कुछ देर बाद ही पांचवीं मंजिल से गिर गई, लेकिन फिर भी आरोपों के अनुसार जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *