संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 17 Oct 2024 12:44 AM IST

Woman's death under suspicious circumstances

Trending Videos



कटरा (श्रावस्ती)। परशुरामपुर के मजरा दम्मारा निवासी महिला की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव रसोई की छत पर लगे कुंडे में साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

Trending Videos

गोंडा जिले के थाना खरगूपुर अंतर्गत ग्राम रज्जनपुर निवासी अनंतराम राजभर ने अपनी पुत्री पूजा राजभर (26) का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम परशुरामपुर के मजरा दम्मारा निवासी अशर्फीलाल से किया था। उसके दो बच्चे संदीप (5), नन्हीं (4 माह) की है। अशर्फीलाल मजदूरी करने पंजाब के लुधियाना गया हुआ है। मंगलवार रात पूजा का शव रसोई के छत पर लगे कुंडे में साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला। इसकी सूचना ससुरालीजनों ने मायके वालों सहित कटरा पुलिस को दी। मायके पक्ष के लोगों ने कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इस पर पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *