संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 20 Nov 2024 11:57 PM IST

loader

Woman's jewelery stolen while sitting in car



बेवर। बस स्टैंड पर चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही महिला को कार सवारों ने गांव तक छोड़ने के लिए गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में महिला के बैग में रखे करीब 4 लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। पीड़िता ने बुधवार की शाम थाने पहुंच कर तहरीर दी।

थाना किशनी क्षेत्र के गांव खड़सरिया निवासी रीता पाल मंगलवार की शाम बेवर बस स्टैंड पर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान एक सफेद रंग की कार उनके पास आकर रुकी। कार में मौजूद व्यक्ति ने कहा कि वह लोग किशनी जा रहे हैं। आपको भी वहां छोड़ देंगे। कार में पहले से एक युवक व दो युवतियां बैठी थीं। जिस वजह से रीता भी गाड़ी में बैठ गईं।

कुछ दूर चलने के बाद चालक ने कहा कि आगे चेकिंग चल रही है। अपने अपने जेवर उतार कर बैग में रख लो। रीता ने अपने जेवर उतार कर बैग में रख लिए। इस बीच बच्चे के रोने पर वह चुप कराने लगी। इस बीच बैग में रखा सोने का हार, अंगूठी, कान की सुई व अन्य जेवर चोरी कर लिए गए। बहाना बनाकर महिला को रास्ते में उतार कर आरोपी वहां से भाग गए। महिला ने जब बैग खोला तो जानकारी हुई। पीड़िता ने बुधवार की शाम थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *