Woman's murder accused injured by police bullet


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में सुशीला सिंह की हत्या में वांछित बदमाश अनिल वर्मा मंगलवार देर-शाम हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि सुशील सिंह की हत्या मामले में उसकी छोटी बहू पूजा एवं बहन कामिनी को जेल भेजा जा चुका जबकि अनिल वर्मा फरार हो गया था। पुलिस उसे तलाशने में जुटी थी। मंगलवार देर-शाम उसके टहैराली थाना क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बाइक पर सवार अनिल को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन, अनिल ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई। पुलिस की गोली अनिल के पांव में जा लगी। पुलिस का कहना है कि अनिल के पास से करीब आठ लाख के जेवर भी बरामद हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *