मथुरा के राया में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कटरा बाजार फाटक को बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को महिलाओं ने भी एकजुट होकर रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन किया।
धरनास्थल पर पहुंची महिलाओं ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद समाजसेवी भूपेश अग्रवाल, अंकुर देवा प्रधान, अमित गोयल आदि महिला-पुरुषों ने खून से रेल मंत्री को पत्र लिखा। व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ने सड़क बनायी है वह बहुत छोटी है और उस पर पहले से ही अतिक्रमण है। फाटक बंद होने के बाद निकलने का कोई रास्ता भी नहीं है।
इस मामले में संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे डीआरएम बीना सिन्हा से मुलाकात की। फाटक बंद के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। डीआरएम ने 26 सितंबर को राया आने के बाद समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सोनिया अग्रवाल, सभासद रुक्मणी अग्रवाल, राधा अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, निरमा अग्रवाल, भूरी देवी आदि माैजूद रहीं।
ये भी पढ़ें-UP: ‘कार्ड देना है…’, गेट खोलते ही महिला को बेडरूम में ले गए लुटेरे, फिर किया ऐसा सलूक; जांच में जुटी पुलिस
