संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 09 Aug 2025 01:47 AM IST

श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर महादेव को राखी महिलाओं द्वारा
{“_id”:”68965b69e141818aff02f4b7″,”slug”:”women-tied-rakhi-to-mahadev-and-prayed-for-happiness-and-prosperity-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1331624-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: महिलाओं ने महादेव को बांधी राखी, की सुख-समृद्धि की कामना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 09 Aug 2025 01:47 AM IST
श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर महादेव को राखी महिलाओं द्वारा
लखनऊ। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर चौक कोतवाली स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में विशेष कार्यक्रम हुआ। महिलाओं ने भगवान शिव को राखी बांधी और देश, समाज व परिवार की सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन गूंजते रहे। शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। महिलाओं ने कहा कि रक्षा सूत्र केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का संदेश भी देता है। महंत विशाल गौड़ ने बताया कि इस साल से मंदिर में महादेव को राखी बांधने की परंपरा शुरू हुई है।