http://www.a2znewsup.com



रिपोर्ट विजय द्विवेदी ( जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ) ✍️

🧶 ( उरईजालौन) रामपुरा:  नव स्थापित शराब ठेका बंद कराने के लिए महिलाओं एवं बच्चों ने सड़क पर उतरकर विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा।
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कदमपुरा में शराब की नई दुकान संचालित हुई है जिसका शुभारंभ 10 जून को गांव में ही एक किराए के कमरे में हुआ है। गांव में इस शराब ठेका के खुलने से महिलाओं में अच्छा खासा रोष व्याप्त है ,उनका कहना है कि हमारे गांव के मर्द पहले से शराब तो पीते थे लेकिन सहजता से शराब उपलब्ध न होने के कारण उनके पीने में एक नियंत्रण था लेकिन सरकार ने अपने आर्थिक लाभ एवं गांव के मर्दों को और अधिक शराबी बनाने के लिए अब गांव में ही शराब का ठेका खोल दिया है जिससे हमारे गांव के मर्द अब और अधिक शराब पियेंगे जिससे उन्हें अपना परिवार चलाने के लिए अब आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ेगा एवं युवा पीढ़ी पर भी गलत प्रभाव पड़ेगा । अब देश का भविष्य युवा भी अपने बड़ों को शराब पिता हुआ देखकर उनके पदचिन्हों पर चल शराब पीना सीखकर अपने स्वास्थ्य एवं धन को बर्बाद करेगी । ग्राम कदमपुरा में शराब ठेका खोले जाने से आक्रोशित महिलाओं बच्चों ने सड़क पर उतर कर हंगामा करते हुए नारेवाजी कर शराब ठेका बंद कराने की मांग की है। वही गांव की एक दो लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे गांव के एक राजनीतिक दल के नेताजी यह चाहते थे यह शराब का ठेका उनके अपने मकान के कमरे में ₹4000/ प्रतिमाह किराए पर खुल जाए लेकिन ठेकेदार को दूसरी जगह सस्ते में कमरा उपलब्ध होने पर वहां ठेका खुलने से वह नेताजी अपनी आर्थिक हानि मानते हुए अपने घर परिवार की महिलाओं बच्चों को आगे कर हंगामा करके दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल शराब का ठेका संचालित है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *