महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा के आगरा आगमन की तारीख अभी तय नहीं हो सकी है। मगर, खेल प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने दीप्ति के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। वह इस दिशा में जुट भी गए हैं। उनका दावा है कि 8 साल पहले के रोड शो से बड़ा जश्न इस बार करेंगे। वहीं दीप्ति के स्वागत के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स और बैनर लग गए हैं। मंटोला से लेकर संजय प्लेस, एमजी रोड, शाहगंज और बल्केश्वर तक के मुख्य चौराहों पर होर्डिंग नजर आ रहे हैं।
शहर की विभिन्न संस्थाएं और खेल प्रेमी इन दिनों दीप्ति शर्मा के भाई सुमित से लगातार संपर्क में हैं। वर्ष 2017 में जब दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और हेमलता काला इंग्लैंड में खेले गए महिला विश्वकप (24 जून से 23 जुलाई) की उपविजेता टीम के रूप में भारत लौटी थीं, तब आगरा में उनका स्वागत किसी त्योहार से कम नहीं था। 28 जुलाई 2017 को भगवान टॉकीज से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम तक आयोजित हुआ रोड शो आज भी लोगों की स्मृतियों में दर्ज है।
अब जब दीप्ति विश्वकप विजेता बनकर लौट रही हैं तो शहर में वही उत्साह फिर लौट आया है। पूर्व क्रिकेटर हरविजय सिंह वाहिया, ताज मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महिला शांति सेना की अध्यक्ष डॉ. वत्सला प्रभाकर, लीडर्स आगरा के महासचिव सुनील जैन आदि इसके लिए लोगों से भी संपर्क कर रहे हैं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं, आगरा की बेटी ने बढ़ाया देश का मान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के अवधपुरी स्थित आवास पर शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान पहुंचीं। उन्होंने दीप्ति के पिता श्रीभगवान शर्मा, माता सुशीला शर्मा और भाई सुमित का मुंह मीठा कराया और कहा कि दीप्ति ने देश का मान बढ़ाया है।
डॉ. चौहान ने कहा कि आगरा से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना प्रेरणा का प्रतीक है। वह नई पीढ़ी की बेटियों के लिए आत्मविश्वास की मिसाल हैं। बेटी को आगे बढ़ाने में परिवार का सहयोग और विश्वास सबसे बड़ी पूंजी है। शर्मा परिवार ने यह साबित किया है कि समर्पण और समर्थन से कोई भी बेटी नई ऊंचाइयां छू सकती है। परिजन ने भी डॉ. बबीता चौहान का स्वागत किया।
