संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 05 Aug 2025 12:19 AM IST

{“_id”:”689100b34b7ec1baf00ae5b7″,”slug”:”womens-commission-member-meena-kumari-will-hold-a-public-hearing-tomorrow-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-142735-2025-08-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी कल करेंगी जन सुनवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 05 Aug 2025 12:19 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी आगामी 6 अगस्त को जिले के दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वह ट्रांजिट हॉस्टल में सुबह 11 बजे एक जागरूकता चौपाल में हिस्सा लेंगी, जहां स्वास्थ्य शिविर और महिला जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिलाएं इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकती हैं। जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद मीना कुमारी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बालिका तथा महिला गृहों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगी।