महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा। भारत अब यह ताज जीते, इसके लिए आगरा के खेल प्रेमियों की निगाहें जिले की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर टिकी हैं। दीप्ति ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

फाइनल में रविवार को भारत की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। दीप्ति ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अब तक 15 विकेट लेकर खुद को टूर्नामेंट की टॉप गेंदबाजों में शामिल किया है। वहीं, कई मैचों में निचले क्रम में खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला।

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रीति डिमरी का कहना है कि टूर्नामेंट में दीप्ति ने अपनी नियंत्रित गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा है। यूपी क्रिकेट टीम की सदस्य संपदा दीक्षित का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी जिस लय में है, वर्ल्ड कप हमारा होगा। क्रिकेट प्रेमी बलदेव भटनागर का कहना है कि हमें उम्मीद है कि दीप्ति देश को यह खिताब जरूर दिलाएंगी।

फाइनल में साथ होंगे भाई सुमित

फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी हैं। खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक मैच के दौरान दीप्ति के बड़े भाई और कोच सुमित शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। उनका कहना है कि भारत महिला वर्ल्ड कप जरूर जीतेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *