मथुरा से बरेली का सफर ढाई घंटे का रह जाएगा। सांसद हेमा मालिनी ने हाईवे की गुणवत्ता परखी। उन्होंने कहा कि इस हाईवे के साथ ही ब्रज 84-कोस परिक्रमा मार्ग पर जोर दिया जा रहा है।

मथुरा। हाईवे का हाल जानतीं सांसद हेमामालिनी व मौजूद अन्य।
– फोटो : mathura
