Work on ventilation system for underground stations started

आगरा मेट्रो की सुरंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने चारों भूमिगत स्टेशनों पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे स्टेशन में हवा निकासी के साथ तापमान नियंत्रित रखने में सुविधा मिलेगी। आग लगने की दशा में धुआं भी इसी के जरिये बाहर निकलेगा। शुद्ध हवा भी अंदर पहुंचेगी।

Trending Videos

प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंंद राय ने बताया कि पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन हैं। इसमें से आरबीएस, राजामंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज भूमिगत हैं। इनकी गहराई करीब 16 मीटर है। सुरंग बन गई है। सिविल कार्य चल रहा है। वेंटिलेशन सिस्टम भूमिगत स्टेशन के लिए फेफड़ों का कार्य करता है।

इसमें ट्रेन रुक जाने की स्थिति में तापमान भी नियंत्रित रहता है। वेंटिलेशन सिस्टम के तहत 3 ट्रैक-वे एग्जॉस्ट फैन, 4 टनल वेंटिलेशन फैन, 2 एयर हैंडलिंग यूनिट लगाए गए हैं। कार्य महीनेभर में पूरा हो जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *