आगरा। जनकपुरी क्षेत्र में सड़कों के सुधार व अन्य विकास कार्यों के लिए नगर निगम ने 4.6 करोड़ रुपये के टेंंडर आमंत्रित किए थे। टेंडर खुलने के साथ ही चयनित ठेकेदारों को काम आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार से हरीपर्वत जोन में आने वाले संबंधित वार्ड में सड़कों की हॉट मिक्स से मरम्मत और नालों को कवर कराने का काम शुरू हो जाएगा।
जनकपुरी के लिए इस साल कमला नगर को चुना गया है। ऐसे में चन्नोमल की बारादरी से शुरू होकर रावतपाड़ा होते हुए छत्ता बाजार, कचहरी घाट, फुलट्टी बाजार, कसेरट बाजार होते हुए राम बरात निकलकर कमला नगर स्थित जनकपुरी पहुंचेगी।
ऐसे में नगर निगम ने हरीपर्वत जोन कक्ष संख्या 94 कमला नगर ई-ब्लॉक सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से पानी की टंकी रोड तक, आईडीबीआई बैंक से जैन पार्क तक एवं लिंक रोड, कक्ष संख्या-80 कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग से कमला नगर मुख्य मार्ग तक एवं लिंक रोड, कमला नगर सी-ब्लॉक राष्ट्रीय राजमार्ग से श्रीराम मंदिर चौक तक एवं लिंक रोड, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से बृज रसायन तक, कमला नगर बी-ब्लॉक में मकान संख्या बी 110 से मकान संख्या बी 94 होते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक तक, कमला नगर डी-ब्लॉक में मकान संख्या 521 से डी-532 तक, डी 541 से डी-580 तक, दिलीप मेडिकल से कावेरी मंदिर तक एवं लिंक रोड, मकान संख्या बी 653 से ए 638 होते हुए मकान संख्या ए-728 तक एवं मधुवन पार्क के चारों ओर सड़क दुरुस्त कराने के टेंडर निकाले थे।
इसी तरह नाले की मरम्मत और उन्हें ढकने के लिए भी टेंडर जारी किए गए थे। मुख्य अभियंता सिविल बीएल गुप्ता ने बताया कि समय से सभी कार्य पूरे करा लिए जाएंगे।