ताजनगरी में एक टायर फर्म में कंप्रेसर मशीन फट गई। लोहे का टुकड़ा लगने से कारीगर की खोपड़ी उड़ गई। दृश्य देखकर लोगों के दिल दहल गए। धमाके की आवाज आधा किमी तक गूंजी। वहीं दुकान मालिक घायल है। 


worker died and shop owner injured when compressor machine exploded at tyre firm in Agra

आगरा में टायर फर्म में कंप्रेसर मशीन फटी, कारीगर की मौत
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की दोपहर टायर फर्म में कंप्रेसर मशीन फट गई। हादसे में एक कारीगर की मौत हो गई। वहीं दुकान मालिक घायल हो गया। धमाके की आवाज सुन लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। 

Trending Videos

घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। यहां हिंदुस्तान टायर फर्म के नाम से एक दुकान है। जहां छोटे-बड़े टायरों की मरम्मत की जाती है। दुकान में काम करते समय अचानक कंप्रेसर मशीन फट गई। लोहे का एक टुकड़ा उछलकर तेजी से कारीगर साहिल के सिर में जा लगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *