ताजनगरी में एक टायर फर्म में कंप्रेसर मशीन फट गई। लोहे का टुकड़ा लगने से कारीगर की खोपड़ी उड़ गई। दृश्य देखकर लोगों के दिल दहल गए। धमाके की आवाज आधा किमी तक गूंजी। वहीं दुकान मालिक घायल है।

आगरा में टायर फर्म में कंप्रेसर मशीन फटी, कारीगर की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की दोपहर टायर फर्म में कंप्रेसर मशीन फट गई। हादसे में एक कारीगर की मौत हो गई। वहीं दुकान मालिक घायल हो गया। धमाके की आवाज सुन लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। यहां हिंदुस्तान टायर फर्म के नाम से एक दुकान है। जहां छोटे-बड़े टायरों की मरम्मत की जाती है। दुकान में काम करते समय अचानक कंप्रेसर मशीन फट गई। लोहे का एक टुकड़ा उछलकर तेजी से कारीगर साहिल के सिर में जा लगा।