World Blood Donation Day Amar Ujala Foundation Blood Donation Camp 14 June 2024

अमर उजाला फाउंडेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मरीजों के इलाज के लिए अमर उजाला फाउंडेशन विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 14 जून को अमर उजाला कार्यालय, एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक और जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगा रहा है। शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। आपके एक यूनिट रक्त से चार मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ऐसे में कदम बढ़ाइए और रक्तदान करिए।

एसएन के ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू चौहान ने बताया कि एक बार में 350 एमएल रक्त निकाला जाता है। इससे मशीनों के माध्यम से 4 अवयव तैयार होते हैं। इसमें पीआरबीसी (पैक्ड रेड सेल) से एनमिया मरीजों के लिए, एफएफपी (फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा) लिवर मरीज, जले हुए मरीजों के लिए और आरडीपी (रेंडम डोनर प्लेटलेट्स का डेंगू, कैंसर के मरीजों में उपयोग होता है। क्रायोप्रेसिपिटेट अवयव से हीमोफीलिया के मरीजों का इलाज होता है।

ये लोग कर सकते हैं रक्तदान:

– 18-65 साल के महिला-पुरुष।

– 45 किलो वजन से अधिक हो।

– 12.5 जीएल/डीएल हीमोग्लोबिन हो।

– इंसुलिन न लेने वाले मधुमेह मरीज।

रक्तदान में सहयोग के लिए करें संपर्क:

शिविर में एकत्रित रक्त की यूनिटें एसएन, महिला जिला अस्पताल, जिला अस्पताल के लावारिस मरीज, कैंसर मरीज, थैलेसीमिया, एनमिक गर्भवती महिलाएं, कैदी समेत अन्य जरूरतमंदों के उपचार में इस्तेमाल होंगी। अभियान में रक्तदान के लिए सामाजिक संगठन 0562-2601600 और 9675201301 पर संपर्क कर सकते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *