
लखनऊ का इकाना स्टेडियम।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लखनऊ शहर का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम वनडे क्रिकेट विश्वकप के तहत भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच मुकाबले की मेजबानी करेगा। विश्वकप के लिए टीम इंडिया के जारी शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 29 अक्तूबर को खेला जाएगा।
सूत्रों की माने तो स्टेडियम में चार अन्य मुकाबले भी खेले जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। यूपी की बात की जाए तो कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में विश्वकप के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं।
पहला मुकाबला वर्ष 1987 में रिलायंस वर्ल्डकप के तहत वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज ने 25 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा मुकाबला वर्ष 1996 में विल्स वर्ल्डकप के तहत भारत और जिंबाब्वे के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम 40 रन से विजयी रही।