India England world cup match 2023 will be held on October 29.

– फोटो : amar ujala

विस्तार


जैसी उम्मीद थी, ठीक वैसा ही हुआ। 50 हजार की क्षमता वाले शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्तूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला देखने के लिए जेब काफी ढीली करनी होगी। इस मैच की टिकट दर 1500 से लेकर 40,000 रुपये के बीच होगी। इकाना में अब तक हुए किसी भी मुकाबले के लिए यह टिकट दर सबसे महंगी है। हालांकि, इसके बावजूद शुक्रवार को सिर्फ सवा घंटे में ही जनरल स्टैंड के 25 और हॉस्पिटेलिटी के दस फीसदी टिकट ऑनलाइन बिक गए। इसके बाद साइट पर टिकट बिकने बंद भी हो गए।

अन्य मैचों की टिकट बिक्री भी जोरों पर

भारत वाले मैच को छोड़ अन्य मुकाबलों के टिकट पिछले सप्ताह ही बिकने शुरू हो गए थे। इनमें 12 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, 21 अक्तूबर को नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 03 नवंबर को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैचों की टिकट बिक्री तेजी से जारी है।

ये भी पढ़ें – विनय हत्याकांड: मंत्री के बेटे की लापरवाही से हुई वारदात, पुलिस की मेहरबानी, नहीं दर्ज की एफआईआर

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री के घर कत्ल: दो दोस्तों ने पकड़े हाथ… तीसरे ने माथे पर पिस्टल सटाकर मारी गोली; इनसाइड स्टोरी

भारत-इंग्लैंड मैच की टिकट दरें

जनरल स्टैंड : 1500, 2100, 2750, 3250

नॉर्थ प्रेसीडेंशियल गैलरी – 6500

साउथ प्रेसीडेंशियल गैलरी – 8000

नॉर्थ प्लेटिनम लॉन- 15,000

साउथ डायरेक्टर लॉन- 18,000

नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स- 25,000

साउथ कॉरपोरेट बॉक्स- 40,000

जल्द शुरू होगा दूसरा चरण

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से भारत-इंग्लैंड मुकाबले के लिए टिकट ब्रिकी का पहला चरण पूरा हो चुका है। जल्द दूसरा चरण शुरू होगा। लखनऊ में होने वाले अन्य चार मुकाबलों के लिए भी टिकटों की बिक्री जारी है। उम्मीद है कि सभी मुकाबले हाउसफुल रहेंगे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज