एकल परिवारों के बढ़ते चलन के बीच संयुक्त परिवारों ने अपनी अलग साख बना रखी है। लखनऊ के संयुक्त परिवारों ने एकजुटता का मंत्र दिया। उन्होंने बताया कि खाने की मेज पर गिले-शिकवे खत्म कर लिए और एकजुट रहे। 


World Family Day Amidst increasing trend of nuclear families joint families have maintained reputation

हरसरन लाल गुप्ता का परिवार।
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


भारतीय समाज में एकल परिवारों का चलन बढ़ता जा रहा है। संयुक्त परिवारों की यादें सिर्फ दादा-दादी और नाना-नानी के किस्सों तक ही सीमित रह गई हैं। राजधानी लखनऊ में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो संयुक्त परिवार की परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आखिर वे किस तरह से एकजुट रहे। 

Trending Videos

बात सामने आई कि बिना किसी भेदभाव के परिवार के मुखिया की निर्णय लेने की क्षमता अहम है। घरवालों की आपसी सूझबूझ से परिवार में मनमुटाव और विवाद को दूर किया जा सकता है। इन परिवारों ने माना कि खाने की मेज पर ही वे तमाम विवाद हल कर लेते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *