विश्व में सनातन का डंका बजेगा। अयोध्या के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में विश्व का सबसे ऊंचा और भव्य राम मंदिर बनेगा। इसके लिए भूमि पूजन पीएम मोदी करेंगे।

{“_id”:”673730d377a2650ca709ed70″,”slug”:”world-tallest-and-most-magnificent-ram-temple-will-be-built-in-australia-after-construction-of-ayodhya-temple-2024-11-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सनातन का डंका: अयोध्या के बाद अब इस देश में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राम मंदिर (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के अब ऑस्ट्रेलिया में विश्व का सबसे ऊंचा भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
यह मंदिर 150 एकड़ जमीन में 721 फीट ऊंचा और पांच मंजिल का होगा। यही नहीं इस मंदिर का डिजाइन भी वही सख्स तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर को डिजाइन किया है। गुजरात के मशहूर आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा आस्ट्रेलिया के राम मंदिर को डिजाइन करेंगे।