www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन)जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंचायत पमां में सभी ग्राम वासियों ने मिल कर राम भक्तो के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश पटेल ने सभी के साथ मिल कर बैंड बाजों के साथ गांव में घर घर एवं मन्दिरों में जाकर पूजन अर्चन कर अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत के घर घर वितरण के ईश्वरीय कार्य का श्री गणेश किया।राम भक्तों द्वारा गांव के सभी मोहल्लों में जाकर श्री राम जय राम जयजय राम का नाद करते हुए श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त निमंत्रण हेतु श्रीअयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत घर घर पहुचाये गए।और सभी माताओ बहनों व भाइयों से आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। वही विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार के जिला संयोजक तेजस जी ने बताया कि शोभायात्रा का उद्देश्य है कि जिस प्रकार लोग दिवाली का पर्व मनाते है उसी प्रकार 22 जनवरी के दिन प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोग फिरसे दिवाली जैसा उत्सव अपने घरों में मना सके वही इस दिन आप सभी लोग अपने घर मे दीपावली मनाए जालौन को अयोध्या बनाये। घर के समीप के मन्दिर में हनुमान चालीसा सुन्दरकाण्ड व राम रक्षा स्त्रोत्रम का पाठ करे ।श्री राम जय राम जय जय राम विजय मन्त्र का जप करे।इस अवसर पर रामभक्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश पटेल सिकरी राजा ग्राम प्रधान आलोक वर्मा भूपेन्द्र सिंह भरत सिंह सचिन कुमार ह्रदेश कुमार सुमित प्रताप कौशलेंद्र कुमार आंसू राजावत सहित एक दर्जन रामभक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन ✍️✍️✍️✍️