आगरा। एकलव्य स्टेडियम में उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन ने प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता कराई। इसमें 16 मंडलों एवं मेरठ छात्रावास के 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपना दांवपेच और दम दिखाया। रविवार को आयोजन का समापन होगा।
92 किग्रा फ्री स्टाइल में कानपुर के युवराज ने अलीगढ़ के पंकज को 10-0 से, आगरा के सुमित चाहर ने अयोध्या के विशाल को 12-0 से हराया। 41 किग्रा फ्रीस्टाइल में आगरा के अंकित ने कानपुर के अंकित यादव को 11-0 से, 71 किग्रा फ्री स्टाइल में वाराणसी के सौरभ ने आजमगढ़ के अनुज को 6-0, सहारनपुर के अक्षित ने मुरादाबाद के दीपक को 2-0 से हराया।
देवीपाटन के सतीश ने प्रयागराज के अंश कुमार को 10-0, वाराणसी के सौरभ ने अलीगढ़ के इकबाल मलिक को 10-0, मेरठ के सौरभ ने सहारनपुर के अक्षित को 12-2, अयोध्या के मो. रेहान ने देवीपाटन के सतीश को 6-5 से परास्त किया।
60 किग्रा फ्री स्टाइल में वाराणसी के चंदन ने प्रयागराज के कृष्णानंद को 10-0, सहारनपुर के प्रिंस ने शोभित को 11-3, मेरठ के प्रियांशु ने अयोध्या के रूद्र को 10-0, मेरठ छात्रावास के इकबाल ने मुरादाबाद के शहदाब को 12-0, आगरा के फिरोज ने देवीपाटन के सुयन्सि को 12-4, अलीगढ़ के रजत ने गोरखपुर के निर्भय को 14-8, वाराणसी के चंदन ने आजमगढ़ केे अमन यादव को 8-2 से हराया।
मेरठ के हिमांशु ने सहारनपुर के प्रिंस को 5-3, आगरा के फिरोज ने मेरठ के इकबाल को 11-0, कानपुर के प्रदीप सिंह ने अलीगढ़ के रजत शर्मा को 11-4 से हराया। 45 किग्रा फ्री स्टाइल में प्रयागराज के सूरज ने वाराणसी के वासु को 12-2, सहारनपुर के अकक्षीत ने अयोध्या के कृष्णा चंद को 8-0, मुरादाबाद के अयान खान ने देवीपाटन के अभिनंदन को 8-0 से हराया।
पवन कुमार आगरा ने बरेली के प्रशांत कुमार को 10-0, प्रयागराज के सूरज ने कानपुर के आरूस यादव को 4-0, सहारनपुर के अकक्षीत ने बस्ती के कृष्णा को 7-2 से, अयोध्या ने कृष्णानंद ने अलीगढ़ के अभय को 14-4, देवीपाटन के अभिनंदन ने मिर्जापुर के गोलू निषाद को 10-0 से हराया।
मुरादाबाद के अयान खान ने मेरठ के ईशु कुमार को 10-0, आगरा के पवन ने गोरखपुर के अंशुमान को 8-0 से हराया। 48 किग्रा फ्री स्टाइल में आजमगढ़ के अनूप ने मुरादाबाद के प्रिंस को 6-2, मिर्जापुर के श्रीराम ने कानपुर के सूरज को 8-1, वाराणसी के किशनपाल ने अयोध्या के विनोद को 5-3, गोरखपुर के राहुल ने सहारनपुर के श्रीधर को 6-0, प्रयागराज के अरविंद ने बस्ती के संत बीर राय को 10-0 से हराया।
आगरा के नवीन ने मुरादाबाद के प्रिंस को 10-0, वाराणसी के किशनपाल ने मिर्जापुर के श्रीराम निषाद को 13-2, मेरठ के शिवकुमार ने गोरखपुर के राहुल को 6-3 से, प्रयागराज के अरविंद ने बरेली के पवन को 14-4 से पराजित किया। 51 किग्रा फ्री स्टाइल में वाराणसी के जिलाजीत ने आगरा के राज को 10-0, कानपुर के सत्यम ने अयोध्या के उत्कर्ष को 5-0, मेरठ के मनीष ने मुरादाबाद के मो. सानिल को 10-0 से हराया।
झांसी के जयपाल ने आजमगढ़ के प्रियांषु को 8-7, अलीगढ़ के पवन ने मिर्जापुर के उमेष को 10-0, प्रयागराज के धर्मेंद्र ने बस्ती के विराट को 13-2, अलीगढ़ के दुष्यंत ने देवीपाटन के आनंद को 10-2 से, गोरखपुर के अर्जुन ने सहारनपुर के कार्तिक को 12-2, वाराणसी के जिलाजीत ने कानपुर के सत्यम को 12-2, मेरठ के मनीष ने झांसी के जयपाल को 12-2, प्रयागराज के धर्मेंद्र ने मिर्जापुर के उमेश को 10-0 से हराया।
अलीगढ़ के दुष्यंत ने गोरखपुर के अर्जुन यादव को 2-0 से पराजित किया। मैचों में निर्णायक की भूमिका विक्रांत उपाध्याय, बेबी सिंह, नीलम सोनकर, धीरज कुमार ने निभाई। इस दौरान महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन सुरेश चंद्र उपाध्याय, नेत्रपाल सिंह, राजकुमार, रवि कुमार, आदेश कुमार, ऋषि श्वेत सिंह, गोरखनाथ यादव आदि मौजूद रहे।