
Mathura News: चौमुहां में कुश्ती दंगल का आयोजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के चौमुहां में मंगलवार को दंगल का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मल्ल विद्या ब्रज की प्राचीन कला है। कुश्ती की शुरुआत ब्रज में भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलदाऊ महाराज ने की थी। उन्होंने कंस के मल्लों के साथ कुश्ती लड़ी थी। तभी से इस विद्या की पंरपरा शुरू हुई।
समाजसेवी ठाकुर बिहारी लाल उर्फ पूरन सिंह सिसौदिया ने कुश्ती दंगल का आयोजन किया। कुश्ती दंगल 200 रुपये से शुरू होकर दो लाख रुपये पर आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरिकेश पहलवान एवं युधिष्ठिर पहलवान के मध्य हुई। यह बराबरी पर छूटी। दोनों पहलवानों को 51-51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरे नंबर की कुश्ती नवदीप पहलवान एवं विक्रम पहलवान के बीच एक लाख रुपये पर लड़ी गई। इसमें विक्रम ने बाजी मारी। दंगल में भारी संख्या में दर्शक उमड़े। आखिरी कुश्ती तक लोग डटे रहे। सैकड़ों पहलवानों ने अपने दांव पेच दिखाकर इनाम बटोरे। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही।
इससे पहले दंगल आयोजक ठाकुर बिहारी लाल उर्फ पूरन सिंह सिसौदिया ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं प्रतिनिधि नरदेव चौधरी का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों एवं खलीफाओं का दंगल कमेटी ने साफा, पगड़ी बांधकर स्वागत किया। रेफरी की भूमिका भगवान सिंह फौजी, रामजी लाल पहलवान, देवेन्द्र पहलवान, गुडडू पहलवान ने अदा की।