Wrestling Federation President said – Vinesh, Bajrang and Sakshi did not want junior players to move forward

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर नवाबगंज के नंदिनीनगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह कई मुद्दों पर खुलकर बोले। कहा कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक अैर सत्यव्रत कादियान नहीं चाहते थे जूनियर पहलवान आगे बढ़ें इसीलिए इन लोगों ने सारा आंदोलन किया। जब भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होती है उसे रोकने के लिए कोर्ट में चले जाते हैं। तीन-तीन मुकदमे उनके ऊपर किए हैं। कहा कि अगर कुश्ती का भला चाहते थे तो अध्यक्ष से क्या मतलब था।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि कुश्ती रुकी हुई थी, अब रुकी हुई नहीं है। विवादित तीन खिलाड़ियों ने कुश्ती को चौपट कर दिया है। ये नहीं चाहते थे कि जूनियर पहलवान आगे बढ़ें। इन लोगों को पटकनी देते हुए 2024 के एशिया चैंपियनशिप में अंडर 17 की जूनियर टीम ट्रॉफी लेकर आई है।

विनेश फोगाट के दोबारा कुश्ती में दांव आजमाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वह सब आउट डेटेड हो गए हैं। अब उनका कोई मतलब रह गया है। राजनीति में आने के बाद वह एक्सपोज हो गई हैं। कहा कि विवादित पहलवानों ने अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए आंदोलन किया था।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 9 से 13 फरवरी के मध्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है। इसमें भारतीय कुश्ती संघ के सभी प्रदेश की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। सभी पहलवान तैयारी में जुट गए हैं। ओलंपिक में भी पहलवान बेहतर प्रदर्शन करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *