मथुरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में पुलिस ने चार संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ये संचालक युवतियों से ग्राहक के हिसाब से कमीशन लेते थे। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 15 युवतियों समेत 19 को गिरफ्तार किया था। वहीं चार संचालकों की भी तलाश जारी है।

loader




Trending Videos

Wrong work was happening in spa center in Mathura

स्पा सेंटर में छापा
– फोटो : अमर उजाला


दरअसल, शुक्रवार रात को कोतवाली पुलिस ने कृष्णा नगर स्थित ब्लोसम थाई स्पा सेंटर और डिवाइन स्पा सेंटर पर छापा मारा था। इस दौरान पुलिस ने दोनों सेंटरों से 15 युवतियां और चार युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों स्पा सेंटर के संचालक जितेंद्र राठौर, कन्हैया ठाकुर, जीतू तोमर और पंकज कपूर हैं। ये चारों स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराकर युवतियों से ग्राहक के हिसाब से कमीशन लेते थे।


Wrong work was happening in spa center in Mathura

स्पा सेंटर देह व्यापार
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस ने चारों संचालकों और पकड़े गए युवक व युवतियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ आशना चौधरी ने बताया है कि शनिवार को पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही प्रकाश में आए अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Wrong work was happening in spa center in Mathura

स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मॉडल शॉप और बाजारों में स्पा सेंटर का होता था प्रचार

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि स्पा सेंटर सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन प्रसारित करते थे। इसके अलावा सेंटर संचालकों ने कुछ लोगों को माउथ पब्लिसिटी के लिए हायर किया हुआ था। ये मथुरा में मॉडल शॉप और बाजारों में लोगों के बीच बैठकर स्पा सेंटर का प्रचार करते थे। पकड़े गए युवकों में एक स्पा सेंटर का प्रचार करने वाला भी शामिल है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि ग्राहक से स्पेशल सर्विस के बारे में पूछा जाता था। यदि ग्राहक तैयार होता था तो उसे स्पेशल सर्विस उपलब्ध कराई जाती थी। इस सर्विस का अतिरिक्त चार्ज भी लिया जाता था।

 


Wrong work was happening in spa center in Mathura

स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


देह व्यापार होने की पुलिस को मिली थी शिकायत

पुलिस के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार होने की शिकायत की थी। इसमें एक का नाम ब्लोसम थाई स्पा एंड सॉल्यूशन और दूसरे का हेवन स्पा है। इन स्पा के अंदर क्या होता है, इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक बनाकर भेजे। इन ग्राहकों ने यहां जानकारी की, तो राज खुल गया।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *