
बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनतीं स्मृति ईरानी
जगदीशपुर/सिंहपुर/ इन्हौना(अमेठी)। एक्सईएन साहब.. सड़क निर्माण में देरी क्यों हो रही है, संबंधित कार्रदायी संस्था को नोटिस जारी कर रिपोर्ट दीजिए। शनिवार को सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अंगुरी गांव में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जनता से रूबरू हुई। इसके अलावा जिले के अन्य गांवों में स्मृति ईरानी ने जनसंवाद कार्यक्रम में शिकायतें सुनीं।
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य बंद होने की शिकायत की, इसपर उन्होंने विभाग के एक्सईएन रमेश चंद से जानकारी ली। एक्सईएन के मुताबिक, 20.88 लाख से अंगुरी मेन रोड से 1.750 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति डेढ़ माह पहले मिली, लेकिन निर्माण कार्य बंद है। इस नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने रिपोर्ट मांकी।
कार्यक्रम के दौरान गांव निवासी दिव्यांग जगदीश, विजय शंकर, पिंकी, शिव देवी, बृजमोहन, चांदनी, संगीता दूबेपुर, रामलली ने आवास, दिव्यांग राम गोपाल, कोटवा निवासी नकछेद, बाबादेई, धनऊ दुबेपुर पेंशन, उमा मिश्र राशन कार्ड की मांग की। कोटवा गांव निवासी मोहित कुमार कोटवा ने बलई का पुरवा होते हुए जमुनीपुर दो किमी सड़क के डामरीकरण कराने की मांग की। दिव्यांग आशीष कुमार ने ट्राई साइकिल व पेंशन की मांग सांसद से की।
टेढूई गांव के सूरज, नीतू ने आवास तो इसी गांव की रामा ने नाली नहीं नहीं बनी होने की शिकायत कर बताया कि जो नाली बनी है वो आगे पटी है। महदेई ने शौचालय आवास, विशुना ने बताया कि उसका आदमी कल्लू दिव्यांग है। पूरे वेश्य गांव की अमीना को आवास, टेढूई के दिव्यांग रोहित कुमार राम दयाल शाहीपुर ने पेंशन, बैट्री साईकिल, आवास की मांग की।
खरांवा में एएनएम सेंटर जर्जर होने की शिकायत ग्रामीणों ने की। इस मौके पर सीडीओ सूरज पटेल, निजी सचिव विजय गुप्ता, भवानी दत्त दीक्षित, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, राकेश त्रिपाठी, नरेंद्र समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद ने घर पहुंच कर व्यक्त की शोक संवेदना
इंहौना (अमेठी)। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सातन का पुरवा निवासी भाजपा नेता अनिल पांडेय के घर पहुंचीं। एक माह पूर्व भाजपा नेता की मां शिवदेवी का निधन हो गया था। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार को बंधाया।
दृष्टिहीन बच्ची को दिया दूसरा मोबाइल
अमेठी। स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जनता के प्रति प्रेम की चर्चा हर ओर हो रही है। सांसद ने दृष्टिहीन बच्ची के गायब मोबाइल की सूचना पाकर नया मोबाइल कार्यकर्ता के हाथ से भिजवाया।
सात जनवरी को जिला विकलांग कल्याण सम्मेलन में तिलोई के फूला स्थित जीवनपथ दिव्यांग विद्यालय की दृष्टिहीन बच्ची लक्ष्मी शामिल हुई थी। किसी अराजक तत्व ने दिव्यांग लक्ष्मी का मोबाइल चोरी कर लिया। 22 फरवरी को गृह प्रवेश के दौरान महिला मोर्चा की पूनम पांडेय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी। शनिवार को पूनम पांडेय ने विद्यालय पहुंचकर दिव्यांग लक्ष्मी को सांसद की ओर से भेजा गया मोबाइल सौंपा। सांसद की ओर से विद्यालय परिसर में दो सोलर लाइट भी लगवाई गई है।