मथुरा में निर्माण निगम के एक्सईएन ने योगाचार्य बन बच्चियों से ऐसी हरकत कर दी कि लोग गुस्से से आग बबूला हो गए। एक्सईएन को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की गई, जिसके बाद आरोपी को पुलिस के सौंप दिया गया।
{“_id”:”670855b1be626d441000f9a4″,”slug”:”xen-teased-girls-by-posing-as-yogacharya-people-killed-him-and-handed-him-over-to-police-mathura-news-c-29-1-lko1012-301489-2024-10-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: निर्माण निगम के एक्सईएन की घिनौनी करतूत…योगाचार्य बन बच्चियों से किया गंदा काम, लोगों ने जमकर की पिटाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एक्सईएन की घिनौनी करतूत
– फोटो : अमर उजाला
मथुरा शहर की पॉश राधा कालोनी में बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां रह रहे निर्माण निगम के एक्सईएन ने खुद को योगाचार्य बताते हुए बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की। इस पर यहां के लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीटा और पुलिस को सौंप दिया। इसी कालोनी में रह रहे महापौर विनोद अग्रवाल के आवास पर हंगामा किया और मसानी रोड पर जाम लगा दिया।