Y20 summit Varanasi: Traffic diversion today due to Y20 conference and CM Yogi's visit, read this news

परिवर्तित रहेगा यातायात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाई20 सम्मेलन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य विशिष्टजनों के आगमन के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) प्रबल प्रताप सिंह ने आमजन से अपील की है कि वह रूट डायवर्जन की व्यवस्था का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में मदद करें। ये व्यवस्था वीआईपी के आगमन से लेकर प्रस्थान तक लागू रहेगी।

– रामनगर चौराहा से वाहन सामनेघाट की तरफ नहीं आ सकेंगे। सभी वाहनों को पड़ाव/ टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

– सामनेघाट पुल से वाहन बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं आ सकेंगे। वाहनों को विश्वसुंदरी पुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

– विश्वसुंदरी पुल से कोई वाहन सामनेघाट पुल/भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें अमरा अखरी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

– भगवानपुर मोड़ से किसी वाहन को बीएचयू की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर/रविदास गेट चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

– रवींद्रपुरी से वाहन बीएचयू चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे।

– मजदा पार्किंग के समीप से वाहन रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।

– बेनिया तिराहा से वाहन रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।

– विशेश्वरगंज तिराहा से वाहन मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।

– ताड़ीखाना तिराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।

– तेलियाबाग तिराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।

– लकड़ी मंडी से वाहन चौकाघाट ओवरब्रिज के ऊपर नहीं जाएंगे।

 

– हिमांशु मोड़ तिराहा से वाहन पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।

– पुलिस लाइन चौराहा से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *