Yamuna Expressway faces long traffic jam, 45,000 vehicles pass through Khandauli toll

खंदौली। दिवाली और भाई दूज का त्योहार मनाकर लोग रविवार को दिल्ली-एनसीआर लौटने लगे। इससे यमुना एक्सप्रेस-वे के खंदौली टोल प्लाजा पर वाहनों का भारी दबाव बन गया। सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और एनसीआर की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आम दिनों की तुलना में यातायात का दबाव दोगुना रहा।

वाहनों की संख्या इतनी अधिक थी कि टोल प्लाजा पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर आगे बढ़ीं। खंदौली टोल इंचार्ज तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि देर रात तक करीब 45 हजार वाहनों के निकले। जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 18 से 20 हजार के बीच रहती है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दोनों ओर की सभी 28 फास्टैग लेन खोली गईं है। जिनमें छह लेन दोपहिया वाहनों के लिए निर्धारित थीं। वाहन चालकों की सुविधा के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई और एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *