http://www.a2znewsup.com



रिपोर्ट विजय द्विवेदी (जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ) ✍️

(उरईजालौन )जगम्मनपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित योग सप्ताह अंतर्गत जनपद जालौन के प्रसिद्ध संगम तीर्थ क्षेत्र पंचनद पर भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।


” एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग”  संकल्प को मूर्ति रूप देते हुए संपूर्ण विश्व में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे पूर्व एक सप्ताह तक देश भर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर योग सप्ताह का आयोजन कर योग की महत्वता एवं योग करने के लाभ का संदेश व योग प्रशिक्षण दिया जाता है । इसी क्रम में गुरुवार को जनपद जालौन के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र एवं पांच नदियों के संगम स्थल पंचनद तट पर योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया । योग शिविर में नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह (उप जिलाधिकारी) माधौगढ़ के कुशल संरक्षण में डॉ रश्मि वशिष्ठ , डॉ रणविजय एवं चंद्रशेखर सोनी के नेतृत्व व संचालन में भव्य व्यवस्था के साथ योग प्रशिक्षक अरुण कुमार द्विवेदी द्वारा पंचनद तट पर लगभग डेढ़ सैकड़ा लोगों को योग करवा कर योग से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि योग का अर्थ मिलन होता है और आज जिस तपोभूमि पर योग शिविर का आयोजन हो रहा है वह पावन भूमि भी अलग-अलग पांच प्रदेशों की मिट्टी में लंबा सफर तय करके आई पांच नदियों का संगम स्थल एवं तीन जनपद (जालौन ,इटावा, औरैया) का भी मिलन केंद्र है। यहां की वायु सुगंधित है यहां का वातावरण सुरम्य है । इस स्थान पर योग करने की आनंदमयी अनुभूति हो रही है । क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र पटेल ने योग करने से होने वाले लाभ पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित अधिकारियों ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्पहार चढ़ा कर दीप प्रज्वलित किया तदोपरांत अधिकारियों ,चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। योग गुरु अरुण कुमार द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उपस्थित सभी लोगों को योग क्रिया कराते हुए प्रत्येक योग से होने वाले अलग-अलग लाभ की जानकारी देकर योग का प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार , खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी राममोहन , डॉ प्रतिभा सिंह जिला होम्योपैथी अधिकारी, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ कमलेश बाबू, डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ ज्योति चंद्रा, डॉ राम सिंह, डॉ ममता वर्मा ,डॉ शैलजा पटैरया, डॉ पूजा राजपूत, डॉ अजय सिंह, डॉ दीपक कुमार,डॉ वीरेंद्र सिंह सेंगर, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ वीरेंद्र पाल, डॉक्टर वेवी, डॉ प्रमोद कुमार , विजय शंकर पांडे वरिष्ठ सहायक, रविंद्र ,अरविंद, अवधेश दीक्षित, ब्रह्मदल दूरबार, कार्तिक सोनी, प्रताप निरंजन, उमाशंकर, अवधेश वर्मा, बृजमोहन ,रमेश कुमार, सुरेश चंद्र कोटेदार एवं राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार ,लेखपाल शशांक सोनी, दीपक कुमार, मंसूर खान, कल्लू सिंह ,दिग्विजय सिंह, आशुतोष पोरवाल, रामजी मिश्रा, अजीत सिंह यादव लेखपाल एवं उप निरीक्षक अटल बिहारी राठौर, क्षेत्रीय अनेक प्रतिष्ठित लोग ,जन प्रतिनिधि ,पत्रकार ,ग्रामवासी एवं युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *