www.a2znewsup.com



रिपोर्ट विजय द्विवेद्वी जगम्मनपुर ✍🏻

(उरईजालौन)जगम्मनपुर, ; जालौन बुंदेलखंड के प्रमुख तीर्थ पंचनद संगम में यमुना के तट पर विशाल योग शिविर का अब आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ ।
दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के संदर्भ में जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में आयुष विभाग जनपद जालौन द्वारा संपूर्ण जनपद में योग सप्ताह मनाते हुए प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज 19 जून बुधवार को उपजिलाधिकारी माधौगढ़  विश्वेश्वर सिंह के नेतृत्व में जनपद जालौन के प्रमुख तीर्थ स्थल पंचनद संगम कंजौसा भिटौरा (जगम्मनपुर) यमुना नदी के तट पर बृहद योग शिविर धूमधाम से संपन्न हुआ । बुधवार की ऊषा काल के 5:00 बजे ही योग शिविर में शामिल होने के लिए माधौगढ़ तहसील के विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी जनपद के अनेक आयुष चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं पंचनद क्षेत्र के आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ लोगों तथा ग्रामीण का एकत्रित होना प्रारम्भ हो गया था । नदियों के जल से गुंजित कलकल की मधुर ध्वनि , आसपास के मंदिरों से गूंजता घंटनाद, संगम तट पर बह रही शीतल वायु एवं पंचनद के जल में अरुणोदय (उगते हुए सूर्य) की सुनहरी रश्मियां प्रातः कालीन बेला को सुरम्य बनाते हुए इस योग शिविर व सम्पूर्ण वातावरण को आकर्षक बना रही थी। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक राजेंद्र राठौर ने गायत्री व महामृत्युंजय मंत्रोच्चारण के उपरांत विभिन्न रोगों में लाभकारी अनेक प्रकार की योग क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए शिविर में शामिल लोगों को भी प्रतिरूप क्रिया करने को कहा , लगभग 40 मिनट तक चले इस योग शिविर में डॉ. रश्मि वशिष्ठ (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी) हदरुख द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से योग के प्रादुर्भाव एवं उसकी उपयोगिता तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाता रहा। कार्यक्रम के अंत में उपजिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह ने योग शिविर में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह योग क्रिया मात्र एक दिन का कार्यक्रम नहीं अपितु निरोग रहने के लिए जीवन भर अपनाई जाने वाली सतत क्रिया है , इसके करते रहने से हम और हमारा समाज स्वस्थ व निरोगी होगा। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (आयुष) कोंच, डॉ. अंबर साहू प्रभारी चिकित्साधिकारी (आयुष) गधेला, तहसीलदार माधौगढ़ अमित शेखर , भुवनेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार , खंड विकास अधिकारी रामपुरा गणेश कुमार मौर्य , भारत सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नौशाद अली सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) , वीरसिंह निरंजन राजस्व निरीक्षक, राममोहन सचिव, दीपक कुमार वर्मा लेखपाल, विनोदकुमार सिंह उप निरीक्षक चौकी प्रभारी जगम्मनपुर, प्रमोद सिंह सेंगर हुसेपुरा,प्रज्ञादीप गौतम प्रधान जगम्मनपुर, मनोज कुमार सिंह सेंगर प्रधान प्रतिनिधि भिटौरा ,विजय द्विवेदी ,प्रमोद कुमार “भाई जी” जगम्मनपुर सहित दो सैकड़ा से अधिक लोगों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *