Create world record on International Yoga Day.

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में 21 जून योग दिवस की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विवि विश्व कीर्तिमान बनाने की सशक्त दावेदारी करने के लिहाज से तैयारी करें।

बैठक में कई कुलपतियों ने बताया कि उन्होंने योग पखवाड़ा शुरू कर दिया है। अन्य विश्वविद्यालय 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। इस वर्ष ‘हर घर आंगन योग’ की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि जहां विशेष क्षमता और अधिक संसाधन हैं, वे थीम आधारित योग को आयोजन का हिस्सा बनाएं।

ये भी पढ़ें – प्रचंड गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया

ये भी पढ़ें – जीवा ने जेल में बंद आतिफ की नोची थी दाढ़ी, काठमांडू में असलम ने दी सुपारी, शूटर विजय का कबूलनामा

उन्होंने जलयोग, जल में योग, मलखम्भ, नृत्य के साथ योग, संगीत के साथ योग जैसी विविध योग थीम को आधार बनाकर आयोजन कराने को कहा। इन गतिविधि में विद्यार्थियों को जोड़ने का निर्देश दिया।

उन्होंने विवि की ओर से गोद लिए गांवों में, आंगनबाड़ी केंद्रों, गर्भवती महिलाओं के लिए भी योग शिविर का आयोजन प्रशिक्षित शिक्षकों के निर्देशन में कराने को कहा। राज्यपाल ने शहीद स्मारकों, ऐतिहासिक धरोहरों, संगम स्थल, गंगा घाटों पर भी योग कराने को कहा। उन्होंने समीक्षा बैठक में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस की तैयारियों की भी जानकारी ली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *