मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर एएमयू के वेलिंगडन क्रिकेट पवेलियन में उतरा। इसके बाद वह सीधे काफिले के साथ अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। सभागार में मुख्यमंत्री के पहुंचते ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इसके तुरंत बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में किसी भी सरकारी अधिकारी को शामिल होने की इजाजत नहीं थी। कलेक्ट्रेट में बैठक समाप्त होने के बाद, मुख्यमंत्री छेरत पहुचे। यहाँ वह पूर्व मंत्री और बरौली से विधायक ठाकुर जयवीर सिंह के बेटे के तिलक समारोह में शामिल हुए। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छेरत से ही अपने हेलीकॉप्टर द्वारा कोटद्वार के लिए उड़ान भरी।
अलीगढ़-मुजफ्फरनगर में ‘फर्जी वोट’ को लेकर सीएम योगी ने जताई चिंता
यूपी योगी आदित्यनाथ ने 7 दिसंबर को अलीगढ़ में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में मतदाता सूची की सटीकता और तैयारी पर गंभीर चिंता व्यक्त की और जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक फर्जी वोट अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जिलों में हैं। उन्होंने इन दोनों जिलों में मतदाता सूची तैयार करने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
विपक्षी दलों की तैयारी पर सतर्कता का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के निरीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे लोग 100 फीसदी क्षमता के साथ बेहद खामोशी से मतदाता सूची तैयार करने के काम में लगे हुए हैं। इसको देखते हुए आप लोगों को बेहद गंभीरता से काम करने की ज़रूरत है। शादी हो तब भी काम में लगे रहें।
