तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है
Trending Videos
तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी है।।
कवि अदम गोंडवी के यह शब्द आगरा के लोगों को तब याद आए, जब पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल होने का दावा किया। उन्होंने आठ साल में आगरा के विकास की योजनाओं को गिनाया, लेकिन महानगर की 8 ऐसी योजनाएं जहां की तहां रुकी पड़ी हैं। इन आठ सालों में आगरा का हाल नहीं बदला।
प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस में पर्यटन विकास के दावे किए। आगरा और प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले दावे किए गए। आठ सालों से पर्यटन विकास की योजनाओं के अटके रहने के सवाल पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि सभी में प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें – Agra : शंखढाल कार्यक्रम में जुटे देशभर से संत, स्वागत में बिछाए गए फूल; आज सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल