उरई। मानसिक रोगियों को अब अस्पताल की दौड़ भी नहीं लगानी पड़ेगी। रोगियों के लिए टेली मानस एप मददगार बनेगा। एप में बताए गए तरीकों को अपनाकर मानसिक रोगी को उबार सकते हैं। टोल फ्री नंबर से डॉक्टर से बातचीत करके मरीज काउंसिलिंग और बीमारी से संबंधित दवाई के बारे में पूछ सकते हैं।

डीसीपीएम डॉ. धर्मेंद्र के मुताबिक, टेली मानस एप में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कई नए तरीकों को बताया गया है। इसमें बच्चे, किशोर, महिला, बुजुर्ग के लिए अलग-अलग सुझाव है। लक्षणों के आधार पर खुद का आंकलन कर सकते हैं कि आप मानसिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं। टेली मानस हेल्प लाइन पर फोन करके अपनी समस्या का निराकरण काउंसिलिंग के जरिए करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 14416 पर फोन कर अपनी मानसिक समस्या के बारे में बात कर काउंसिलिंग करा सकते हैं। इसमें डॉक्टर काउंसलिंग करने के साथ आपको बीमारी के लिए दवाई व अन्य सलाह देते हैं। (संवाद)