You can get employment by studying library science get work in government and private institutions

रोजगार (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : फ्री पिक

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अक्सर लाइब्रेरी का रुख करते हैं। जहां बैठा एक शख्स आपको बगैर एक पल गंवाए यह बता देता है कि अमुक पुस्तक किस लाइन की कौन सी शेल्फ में किस स्थान पर मिल जाएगी। यह होता है लाइब्रेरियन। असल में लाइब्रेरी को सहेजना एक विज्ञान है और इसी की पढ़ाई कराता है डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का पुस्तकालय एवं सूचना विभाग। इसे करने के बाद आप भी रोजगार पा सकते हैं।

पालीवाल पार्क स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान में वर्ष 1984 से इसी विषय में स्नातक, परास्नातक के साथ पीएचडी कराई जा रही है। विभागाध्यक्ष डॉ. यूसी शर्मा ने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में स्नातक बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस (बी.लिब आईएससी) और परास्नातक (एम.लिब आईएससी) के एक वर्षीय (2 सेमेस्टर) के कोर्स संचालित हैं।

संस्थान में यूजीसी के नियमानुसार पीएचडी की भी व्यवस्था है। स्नातक पाठ्यक्रम में जहां 50 सीटें हैं तो वहीं परास्नातक में 30, इसके अलावा विभाग में फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के अधीन बीए पाठ्यक्रम भी संचालित हैं। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, फ्रेंच, रशियन, भाषा विज्ञान, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि विषय के विकल्प मौजूद हैं।

विभागाध्यक्ष ने बताया कि हर साल संस्थान के 8 से 10 विद्यार्थी यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं। संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राएं आईआईटी, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आईआईएम, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष, सूचना वैज्ञानिक, सूचना प्रबंधक जैसे पदों पर कार्य कर रहे हैं।

कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की साइट पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान के बी.लिब और एम.लिब कोर्स का चयन करना होगा। छात्र अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7060428801 और 9319124702 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये हैं कोर्स और उनकी अवधि

 

  • बी.लिब आईएससी- एक साल (दो सेमेस्टर)
  • एम.लिब आईएससी- एक साल (दो सेमेस्टर)
  • बीए- चार साल (आठ सेमेस्टर)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *